हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी नशा तस्करी, हरियाणा के इस जिले में पकड़ा गया दो करोड़ रुपये का गांजा - महेंद्रगढ़ ताजा खबर

लॉकडाउन में भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे सतनाली पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में लगभग दो करोड़ रुपए का गांजा 17 क्विंटल 12 किलो गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

drug smuggling case mahendragarh
drug smuggling case mahendragarh

By

Published : May 19, 2021, 7:25 PM IST

महेंद्रगढ़: सतनाली क्षेत्र के गांव बारड़ा के पास से सतनाली पुलिस ने कैंटर से 17 क्विंटल 12 किलो 760 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है. मौके से ड्राइवर पहले ही फरार हो गया.

अज्ञात के खिलाफ थाना सतनाली में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा-निर्देश में काम कर रही सतनाली थाना पुलिस टीम ने बुधवार सुबह गांव बारड़ा के पास से लावारिस कैंटर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.

हरियाणा के इस जिले में पकड़ा गया दो करोड़ रुपये का गांजा

ये भी पढ़ें:सिरसा पुलिस ने फिर पकड़ी नशे की खेप, यूपी से कैंटर में भरकर लाया जा रहा था डोडा पोस्त

थाना प्रभारी ने बताया सतनाली थाना की पुलिस टीम को गश्त के समय सूचना मिली कि गांव बारड़ा के नजदीक एक कैंटर लावारिस हालत में खड़ा है. जिस पर तिरपाल लगा हुआ है और गत्ते की पेटियां दिखाई दे रही है. जो अंदेशा है कि गाड़ी में कोई नशीला पदार्थ हो सकता है.

इस सूचना पर प्रबंधक थाना सतनाली ने अपनी टीम के साथ बतलाए हुए स्थान पर रेड की और कैंटर की तलाशी लेने पर डिस्पोजल ग्लास को गत्ते की पेटियों के नीचे से 33 प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए.

थाना प्रभारी एसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी चंद्रमोहन के निर्देशानुसार क्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी अथवा बिक्री को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कैंटर को गांजे सहित जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पिकअप गाड़ी में तरबूजों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे नशे की खेप, पुलिस ने धर दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details