हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,बाईक कंपनी की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर की थी ठगी - महेंद्रगढ़ क्राइम न्यूज

आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने साथी का नाम बतलाया जिस के बाद पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुट गई थी. आरोपी को न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है और रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

mahendergarh online fraud case
ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 5:31 PM IST

महेंद्रगढ़: ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीम को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रूपये ठग लिया करते थे.

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि आरोपी जाली दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न कंपनियों के सिम प्राप्त कर उनके माध्यम से ऑनलाइन कंपनियों और फर्जी वेबसाईट द्वारा लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे.

वहीं एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 को विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जावा मोटरसाइकिल कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम से लगभग 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी उसके साथ हुई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश पर काम कर रही इकोनोमिक सेल टीम ने बारीकी से जांच करते हुए आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी गौरवा रांची की अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है.

आरोपियों ने ऐसे की थी ठगी

जावा मोटर्साइकिल कंपनी की डीलरशिप देने के लिए इस गिरोह ने वेबसाइट बनाई थी. जिसमें दिए गए नंबरों पर जब कोई संपर्क करता था तो उसे झांसे में लेकर ठगी कर ली जाती थी. ठगी करने वाले इस गिरोह तक पहुंचने में इकोनॉमिक सेल टीम की अहम भूमिका रही है.

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल कनीना में करीरा गांव के निवासी विनोद कुमार को जावा मोटरसाइकिल कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर लगभग 35 लाख रुपए ठग लिए थे. इकोनॉमिक सेल टीम ने इससे पहले आरोपी के साथी देवाशीष प्रियदर्शी को करीब एक महीने पहले रांची से ही गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:बाइक कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी

आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने साथी का नाम बतलाया जिस के बाद पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुट गई थी. आरोपी को न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है और रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details