महेंद्रगढ़: ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीम को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रूपये ठग लिया करते थे.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि आरोपी जाली दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न कंपनियों के सिम प्राप्त कर उनके माध्यम से ऑनलाइन कंपनियों और फर्जी वेबसाईट द्वारा लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे.
वहीं एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 को विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जावा मोटरसाइकिल कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम से लगभग 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी उसके साथ हुई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के दिशा निर्देश पर काम कर रही इकोनोमिक सेल टीम ने बारीकी से जांच करते हुए आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी गौरवा रांची की अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है.