हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महम से बीजेपी उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा ने बीजेपी की भारी जीत का दावा किया - शमशेर खरकड़ा ने बीजेपी की जीत का दावा किया

महम विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा और उनकी पत्नी राधा अहलावत व उनके दोनों पुत्र तकदीर व दक्षविर ने आने पैतृक गांव खरकड़ा में मतदान किया. उन्होंने कहा महम में हमारा कमल का फूल भारी अंदर से जीत रहा है.

shamsher kharkada claim for BJP winning

By

Published : Oct 22, 2019, 8:21 AM IST

रोहतक: हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है. प्रदेश में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. महम विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा और उनकी पत्नी राधा अहलावत व उनके दोनों पुत्र तकदीर व दक्षविर ने आने पैतृक गांव खरकड़ा में मतदान किया.

बीजेपी प्रत्याशी का भारी मार्जन से जीत का दावा

बीजेपी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा ने वोटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा हरियाणा में एकतरफा बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. अबकी बार महम में हमारा कमल का फूल भारी मार्जन से जीत रहा है.

शमशेर खरकड़ा ने मतदाताओं से की अपील

शमशेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत ने कहा महिलाओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है. महिलाओं ने चुनाव प्रचार में जिस तरह से साथ दिया ठीक उसी तरह मतदान में भी महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 12 दिनों में काफी मेहनत की है. उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की भी अपील की. उन्होंने माहौल को बीजेपी को पक्ष में बताया. कहा बीजेपी भारी बहुमत से इस चुनाव को जीतेगी.

पिछलें 20 सालों में सबसे कम मतदान

बता दें कि इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फीसदी मतदान हुआ. जबकि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. वहीं इस बार पिछले 20 सालों में सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है.

ये भी जाने- गुहला के बूथ नंबर 57 में बत्ती हुई गुल, अधिकारियों ने मोबाइल की लाइट जलाकर डलवाए वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details