हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP नेता के भाई के पेट्रोल पंप पर 30 हजार की लूट

पंप कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार रात को एक लाल रंग की गाड़ी पेट्रोल पंप पर आकर रुकी. कार ड्राइवर ने सतीश से 1700 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. पेट्रोल डालने के बाद कार चालक ने उसे 2 हजार का नोट दिया और कर्मी ने 300 रुपये वापस कर दिए.

BJP नेता के भाई के पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Jul 8, 2019, 8:02 PM IST

महेन्द्रगढ़:नारनौल के ढाणी बाठोठा गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है. यहां कुछ कार सवार बदमाशों ने पंप कर्मियों से तीस हजार रुपये की लूट की. पेट्रोल पंप हरियाणा बीजेपी के प्रदेश सचिव मनीष मित्तल के छोटे भाई उमेश मित्तल का बताया जा रहा है.


पंप कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार रात को एक लाल रंग की गाड़ी पेट्रोल पंप पर आकर रुकी. कार ड्राइवर ने सतीश से 1700 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा. कार में पेट्रोल पड़ने के बाद कार चालक ने उसे 2 हजार रुपए का नोट दिया और कर्मी ने 300 रुपए वापस कर दिए.

BJP नेता के भाई के पेट्रोल पंप पर लूट, क्लिक कर देखें वीडियो.


इसके बाद जैसे ही सतीश मुड़ा पीछे से एक युवक ने उसे पकड़ा, जब वह छटपटाने लगा तो एक दूसरे शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद दोनों ने सतीश से करीब 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए.

घटना के तुरंत बाद सतीश कुमार ने पेट्रोल पंप के मालिक उमेश मित्तल और पुलिस को जानकारी दी. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी आधार पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details