हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: परीक्षा के दौरान छात्र को पीटने के मामले में विधायक और प्रिंसिपल आमने-सामने - पुलिस को दी शिकायत

मामला कॉलेज मे परीक्षा के दौरान एक छात्र को पीटने और उस पर कार्रवाई का है. परीक्षा के दौरान छात्र ने महिला अध्यापक के साथ बदतमीजी की थी. इस पर कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की थी.

कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jul 10, 2019, 4:41 PM IST

महेंद्रगढ़:तीन माह पहले गांव कांवी के एक छात्र ने परीक्षा के दौरान प्राचार्य एनएन यादव पर मारपीट करने और बेवजह नकल का केस बनाने का आरोप लगाया था. शिकायत सोमवार ग्रीवेंसिज मीटिंग में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के समक्ष शिकायतकर्ता ने उठाई. वहां मौजूद विधायक ओमप्रकाश यादव और अभयसिंह यादव ने शिकायतकर्ता की शिकायत को जायज ठहराया.

कॉलेज प्राचार्य

इस पर प्राचार्य ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक खुद परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देने की बात कहते हैं. कॉलेज में अनेक युवक विधायकों की अप्रोच लेकर आते हैं. अनेक युवक दाखिले और परीक्षा के दौरान रोल नंबर लेने के लिए विधायकों से बात करवाते हैं. परीक्षा के दौरान रोल नंबर देने और परीक्षा में राहत देने का दबाव का सब खेल है. एक विधायक की तो उनके पास रिकॉर्डिंग भी है.

गैगस्टर से मिलती है धमकी
प्राचार्य ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार उसे लिखित और मौखिक रूप से धमकी भी मिली है. गैगस्टर द्वारा फोन पर नाम लिखने और रोल नंबर देने के लिए दबाव भी दिया जाता है. अगर ऐसा हाल रहा तो कॉलेज में कोई भी स्टाफ सुरक्षित नहीं रहेगा. इसकी शिकायत उन्होंने लिखित और मौखिक रूप से एसपी से की है, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों से की शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि उच्चधिकारियों को इस मामले के सभी सबूत भेजे दिए है. सीसीटीवी की फुटेज भी भेजी गई है. छात्र सरासर झूठ बोल रहा है. अगर छात्र के साथ मारपीट हुई तो साबित करके बताए.

कार्य बहिष्कार कर सकता कॉलेज
पीजी कॉलेज स्टाफ के अनुसार प्राचार्य एनएन यादव नकल रहित परीक्षा करवा रहे हैं. कॉलेज उनकी अगुवाई में अच्छी तरह से चल रहा है. कुछ लोग उनकी छवि खराब करने में तुले हुए है. प्रशासन से मांग है कि बेवजह शिकायत करने वाले दिनेश यादव कांवी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मजबूरन कॉलेज स्टाफ को कार्य बहिष्कार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details