हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड पर मिला 30 वर्षीय युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - ईटीवी भारत कुरुक्षेत्र समाचार

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र रेलवे रोड पर युवक का शव मिला है. युवक के शव पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया है. मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है जो कैथल जिले का रहने वाला था.

youth Dead body found in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में युवक का शव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2023, 7:30 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि रेलवे रोड पर छठी पातशाही गुरुद्वारे के सामने राहगीरों ने सड़क पर एक शव को पड़ा हुआ देखा. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत, 4 घायल

पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और मामले के संबंध में साक्ष्य जुटाए. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने संदेह जताया है कि युवक की हत्या कर शव को रोड पर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को रेलवे रोड पर गुरुद्वारे के पास राहगीरों ने शव पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वहीं, कपड़ों से उसका आइडेंटी कार्ड भी बरामद हुआ है. युवक का नाम पवन है जो कैथल के गांव सिसमोर का रहने वाला है. युवक की उम्र 30 साल है. उसकी पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: युवती से संबंध के शक में सहायक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

सुबह सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के सामने एक युवक का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक के शरीर पर चोट के भी कुछ निशान मिले हैं. युवक की पहचान पवन के रूप में हुई है. मृत पवन की उम्र करीब 30 साल के आसपास है. युवक कैथल जिले का रहने वाला था. मृत युवक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया. परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जगदीश टामक, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details