महेंद्रगढ़: कनीना बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में कुलदीप यादव विजयी बनकर उभरे हैं. कनीना बार में में हुए चुनाव कुलदीप यादव ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया.
कनीना बार एसोसिएशन चुनाव में कुलदीप यादव ने हासिल की जीत - Kanina bar election kuldeep yadav
कुलदीप यादव ने कनीना बार एसोसिएशन का चुनाव जीत लिया है. उनके सामने दो उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव और वेद प्रकाश थे.
Kuldeep Yadav won Kanina Bar Association election
बता दें कि कनीना बार में शनिवार को चुनाव हुआ है जिसमें 91 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे. वहीं बार एसोसिएशन के चुनाव में 3 अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़े थे, जिसमें कुलदीप यादव चुनाव जीते, जिनको को 44 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर ओम प्रकाश यादव रहे जिन को 36 वोट मिले और तीसरे नंबर पर वेद प्रकाश अधिवक्ता रहे दिन को 10 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- बाढड़ा में शाॅर्ट सर्किट से 7 एकड़ की कपास की फसल जलकर खाक