हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 8 साल के मयंक बने यंगेस्ट करोड़पति, केबीसी में जीते 1 करोड़ रुपये, कमाल का नॉलेज देख दंग रह गए बिग बी - केबीसी में जीते 1 करोड़ रुपये

Haryana Mayank Won One Crore Rupees In KBC 2023 : कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसी कई मिसालें हैं, जिसमें बच्चों ने छोटी उम्र में ही बड़े कारनामे कर सबको चौंकाया है. ऐसा ही कारनामा किया है हरियाणा के मयंक ने. केबीसी जूनियर में मयंक ने एक करोड़ रुपए की राशि जीत ली है.

Haryana mayank won one crore rupees in kbc 2023
हरियाणा के 8 साल के मयंक केबीसी में जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:08 PM IST

महेंद्रगढ़: पाली गांव में रहने वाले 8वीं क्लास के छात्र मयंक कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो में एक करोड़ रुपये की राशि जीत गए हैं. उनके इस राशि के जीतने के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति गेम शो को यंगेस्ट करोड़पति मिल गया है. आपको बता दें कि मयंक ने अपने सुपर टैलेंट से अमिताभ बच्चन को भी दंग कर दिया.

8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं मयंक :केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाले मयंक हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आते हैं. बता दें कि सुपर नॉलेज वाले मयंक मात्र 12 साल के हैं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. उनके पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं, जबकि उनकी मां बबीता हाउस वाइफ हैं.

मयंक की नॉलेज देख दंग रह गए बिग बी :केबीसी में मयंक के प्रश्नों के जवाब देने के अंदाज की अमिताभ बच्चन ने भी सराहना की. एपिसोड के दौरान मयंक का रिपोर्ट कार्ड देखते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप अपनी छोटी हाइट को लेकर परेशान हैं, तो वो अपनी भी लंबी हाइट को लेकर परेशान हैं. इस पर मयंक ने कहा कि उनके अभिभावक ने बताया है कि कामयाबी में हाइट का कोई रोल नहीं होता, इसी सीख को उसने अपनी कामयाबी का जरिया बनाया और आज वो सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर एपिसोड में हॉट सीट पर बैठने में कामयाब रहे. मयंक ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि वो खुद को साबित करने आए हैं.

लगाई गई थी ख़ास स्क्रीन :कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो के इस ख़ास एपिसोड को देखने के लिए महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर सभी लोगों ने केबीसी जूनियर का ये एपिसोड देखा. लोगों ने मयंक के यंगेस्ट करोड़पति बनने पर जमकर तालियां बजाई.

मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई :इस बीच हरियाणा के छोरे मयंक के केबीसी में करोड़पति बनने की ख़बर सीएम मनोहर लाल खट्टर तक भी पहुंची. उन्होंने मयंक के परिवार को फोन पर बधाई दी और इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्राकृतिक खेती से किसान मालामाल, इजरायली तकनीक से कम लागत में मोटी कमाई

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण का मामला: सीएम ने प्रिंसिपल को किया बर्खास्त, महिला प्रिंसिपल के साथ नया स्टाफ नियुक्त

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 80 प्रतिशत तक बढ़ सकता है जमीन का सर्किल रेट, सॉफ्टवेयर से ऐसे तय होंगी नई कीमत

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details