हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये हैं भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी की उम्मीदवार, अमेरिका से की है बीटेक

जननायक जनता पार्टी ने ईटीवी भारत हरियाणा की खबर पर मुहर लगाते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से स्वाति यादव के नाम पर मुहर लगा दी है.

भिवानी महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव

By

Published : Apr 18, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लंबे इंतजार के बाद जेजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी ने स्वाति यादव को टिकट दिया है. जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच 7-3 के फॉर्मूले पर सीटों का बंटवारा हुआ है. 7 में से 4 सीटों पर जेजेपी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.

अगले 48 घंटे में जेजेपी और आम आदमी पार्टी बाकी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.

भिवानी महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव

कौन हैं स्वाति यादव?

स्वाति यादव जेजेपी के जिलाध्यक्ष सतबीर नौताना की बेटी हैं. सतबीर नौताना ने इनेलो से साल 2014 में विधानसभा का चुनाव अटेली से लड़ा था और हार गए थे. स्वाति का जन्म नौताना गांव में हुआ था, जो महेंद्रगढ़ और दादरी जिले की सीमा पर स्थित है. स्वाति की अधिकांश पढ़ाई अमेरिका में ही हुई है. उन्होंने वहां से बीए और बीटेक किया है और अब वो अपने यूरो इंटरनेशनल स्कूल का प्रबंधन संभाल रही हैं.

भिवानी महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव

स्वाति फिलहाल गुरुग्राम में रह कर स्कूल का कामकाज संभाल रही हैं और राजनीति में ये उनका पहला कदम होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका में पढ़ाई और स्कूल प्रबंधन सीखने के बाद स्वाति राजनीति में कितनी सफलता हासिल कर पाती हैं.

भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव की प्रोफाईल

  • शिक्षा, मेडिकल और टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस का दस साल से ज्यादा का अनुभव है.
  • अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है.
  • अमेरिका की क्लैमसन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
  • यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक के तौर पर काम किया जो दक्षिण हरियाणा में आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा दे रहे 11 स्कूलों का ग्रुप है.
  • बैंक ऑफ अमेरिका, एरिक्सन जैसी कम्पनियों में काम करने का अनुभव है.
  • अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहां भारतीय छात्रों की संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई.
  • 30 वर्षीय स्वाति के पिता सतवीर यादव नौताना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीटैक-एग्रीकल्चर और IIM अहमदाबाद से MBA हैं.
  • सत्यवीर यादव फिलहाल महेंद्रगढ़ जिले में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं.
  • सत्यवीर यादव ने 2014 में अटेली विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.
Last Updated : Apr 18, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details