महेंद्रगढ़: जिले में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन विभाग की टीम ने नांगल चौधरी के पास गंगुताना पहाड़ी में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को काबू किया. हालांकि खनन माफिया टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.
खनन माफियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही जेसीबी और ट्रैक्टर को खनन विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. महेंद्रगढ़ खनन अधिकारी ने बताया कि विभाग को अवैध खनन को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर विभाग ने टीम गठित कर रूटीन गस्त बढ़ा रखी है.