हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल से कूद कर इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या - narnaul news

गुरुवार देर रात एक्साइज विभाग के अधिकारी ने मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक का शव

By

Published : May 3, 2019, 8:59 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल के एक्ससाइज विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एक व्यक्ति ने बीती रात मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली. सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया.

मृतक के दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी खंड के गांव मोहनपुर निवासी 52 वर्षीय राजपाल बीती रात मिनी सचिवालय स्तिथ अपने ऑफिस में ही था. ऑफिस के चौकीदार ने बताया कि राजपाल अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने की बात कह रहा था और यहीं पर रुक गया. उसने बताया कि रात को मृतक ने उसके साथ ही खाना खाया था और उसी के कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर सोने के लिए चले गए.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

इसके बाद वह भी दूसरे कमरे में जाकर सो गया. सुबह करीब पांच बजे लोग जब सैर करने के लिए निकले तो उन्होंने सचिवालय के पीछे शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर चौकीदार को उठाया और पूछताछ की.

चौकीदार के बयान के बाद पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली. जहां राजपाल सो रहा था. पुलिस को वहां टेबल पर एक पॉलीथिन में बंद मृतक का पर्स, मोबाइल और कुछ कागजात भी बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया.

मृतक राजपाल के सहकर्मियों ने बताया कि करीब दो साल पहले मृतक के बड़े बेटे ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी. मृतक इस सदमे से उबर पाता इतने में छोटे बेटे की पत्नी भी ससुराल छोड़ के चली गई और तलाक का केस भी कर दिया. सहकर्मियों ने बताया कि इसके बाद से ही राजपाल चुप चुप सा हो गया और अधिकतर तनाव में ही रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details