हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल के इस पुलिस थाने की जर्जर हालत, देर रात अचानक गिरा लेंटर - छत गिरी

नारनौल पुलिस थाने में हादसे के दौरान कुछ पुलिसकर्मी चौकी में ही तैनात थे, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 12, 2019, 5:14 PM IST

महेंद्रगढ़ः नारनौल पुलिस थाने में अचानक लेंटर का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ कुछ पुलिसकर्मी चौकी में ही तैनात थे. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि जिस भवन में पुलिस चौकी चल रही है वो भवन काफी पुराना हो चुका है और लेंटर का प्लास्टर पहले भी कई बार गिर चुका है. इसी कड़ी में कल रात भी चौकी में तैनात कर्मचारी अपना काम कर रहे थे कि अचानक से लेंटर का मलबा गिर पड़ा, हालांकि इस हादसे में किसी भी कर्मचारी को कुछ नहीं हुआ लेकिन मलबा गिरने की वजह से प्लास्टिक की एक कुर्सी टूट गई.

नारनौल के इस पुलिस थाने की जर्जर हालत, देखें वीडियो

चौकी में तैनात पुलिसकर्मी विष्णु कुमार ने बताया कि रात को सभी अपना-अपना पेंडिग काम निपटा रहे थे कि अचानक से धड़ाम की आवाज आई. अंदर देखा तो छत का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया था. इसके बाद सुबह इस संबंध उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details