हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कनीना के उपनागरिक अस्पताल में मधुमक्खियों ने किया हमला, कई लोग हुए शिकार - kanina hospital honey bee attack

कनीना खंड के युवाओं की सेना की भर्ती हो रही है. जिसके लिए युवा सरकारी अस्पताल में कोरोना रिपोर्ट बनवाने आ रहे हैं. शुक्रवार को अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया.

honey Bee
honey Bee

By

Published : Mar 20, 2021, 9:11 PM IST

महेंद्रगढ़:कनीना के उपनागरिक अस्पताल में शुक्रवार को सेना की भर्ती के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट बनवाने पहुंचे युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया. इन युवकों को चिल्लाता देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी बचाने आए तो उन्हें भी मधुमक्खियों ने काटा. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल परिसर में इंजेक्शन देने के बाद छुट्टी दी गई.

कनीना के उपनागरिक अस्पताल में मधुमक्खियों ने किया हमला, कई लोग हुए शिकार

बता दें कि कनीना उपनागरिक अस्पताल के नए भवन की तीसरी मंजिल पर मधुमक्खियों ने बड़े-बड़े छत्ते बने हुए हैं. अस्पताल परिसर की तीसरी मंजिल पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों को हटवाने के लिए अनेक बार मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-हत्या या हादसा? पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में मिले लापता बच्चों के अर्धनग्न शव

एक युवक ने बताया कि भर्ती में जाने के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट बनवाने अस्पताल आए थे, लेकिन मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. कुछ युवकों को तो 10 से 15 मधुमक्खियों ने काट लिया है. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा देकर छुट्टी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details