महेंद्रगढ़: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों में हमेंशा ही बहुत सी चीजों को लेकर असमंजस का माहौल रहता है, फिर चाहे वो परीक्षाओं की तारीख को लेकर हो या फिर एडमिट कार्ड को लेकर. हरियाणा सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सभी तरह की जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जिससे की छात्रों को किसी तरह की परेशानीयों का सामना ना करना पड़े.
कब से कब तक होंगी परीक्षाएं
⦁ 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल तक होंगी.
⦁ 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी.
⦁ परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3:30 तक निर्धारित किया गया है.
आपको बता दें कि परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड का ए-4 प्रिंट आउट जोकि रंगीन कागज में लिया जाएगा. साथ ही एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर किसी राजपत्रित अधिकारी/प्राचार्य से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है. परीक्षा वाले दिन पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या अपनी अन्य कोई एक आईडी साथ लेकर जाए अन्यथा परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति नहीं होगी.
तीन उपमंडल में 64 परीक्षा केंद्र होगे
⦁ कनीना में 4 अती संवेदनशील, 1 संवेदनशील और 7 सामान्य परीक्षा केंद्र होंगे
⦁ महेंद्रगढ़ में 8केंद्र अती संवेदनशील, 7 संवेदनशीलऔर 3 सामान्य केंद्र होंगे
⦁ नारनौलमें 7अती संवेदनशील, 7 संवेदनशीलऔर 20 सामान्य केंद्र होंगे
10वीं कक्षा के परीक्षा शेडयूल के हिसाब से 8 मार्च को इंग्लिश की परीक्षा,11 मार्च को हिंदी, 13 मार्च शारीरिक व स्वासथ्य शिक्षा, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान,19 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/ड्राइंग/कृषि व विभिन्न ऐच्छिक विषय, 25 मार्च को विज्ञान, 29 मार्च को गणित और 30 मार्च को आईटी एवं आईटीईएस की परीक्षा होगी.
12वीं कक्षा के परीक्षा शेड्यूल में 7 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को हिंदी (कोर/ऐच्छिक), 12 मार्च को भोतिकी विज्ञान/अर्थशास्त्र, 13 मार्च को फाइन आर्टस, 14 मार्च को इतिहास/बॉयोटेक्नोलाजी, 15 मार्च को संगीत हिंदुस्तानी और कम्प्यूटर विज्ञान, 16 मार्च को आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी), 18 मार्च को गणित, 19 मार्च को सैनिक विज्ञान कृषि/नृत्य (सभी विकल्प) 22 मार्च को भूगोल, 25 मार्च को पंजाबी, 26 मार्च को राजनीति विज्ञान, 27 मार्च को रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन, 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 29 मार्च को समाज शास्त्र/उद्यमिता, 30 मार्च को मनोविज्ञान/जीव विज्ञान/दर्शन शास्त्र/व्यवसायिक अध्ययन, 1 अप्रैल को गृह विज्ञान, 2 अप्रैल को संस्कृत/उर्दू और 3 अप्रैल को सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण/कार्यालय सचिवशिप, स्टेनाग्राफी की परीक्षा होगी.
परीक्षा अधीक्षकों को दी शिक्षा सामग्री हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 और 10वीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से आयोजित की जायेगी. इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल रहित करवाने के लिए कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सांगवान ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही परीक्षा सामग्री किट भी प्रदान की.