महेंद्रगढ़: भुंगारका से चलकर नारनौल की तरफ आ रही हरियाणा रोडवेज की बस मांदी गांव के पास दुर्घनाग्रस्त होते-होते बच गई. सामने से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी चालक ने चलती कार से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई.
हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की बस भुंगारका गांव सेचल कर वाया मांदी होते हुए नारनौल पहुंचती है. रोजाना की तरह काफी यात्री बस में सफर कर रहे थे. अचानक एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बड़ी रफ़्तार से बस चला रहा था.
हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर पर नशे की हालत में बस चलाने का आरोप ये भी पढ़ें- सिरसा: रोडवेज बस चलाते वक्त अगर ड्राइवर ने मोबाइल फोन चलाया तो होगी सख्त कार्रवाई
जब ये दुर्घटना होते होते टली तो पता लगा कि ड्राइवर ने शराब पी रखी है. इस पूरे मामले का गाड़ी चालक ने वीडियो बनाया. इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को की गई. मामले को लेकर नारनौल डिपो के DI ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामले के बारे में जैसे ही मुझे पता उसी समय यहां से टीम भेजी गई थी, लेकिन उस से पहले ही ड्राइवर वहां से जा चुका था. मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्राइवर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.