महेंद्रगढ़: जनसंवाद कार्यक्रम में के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल महेंद्रगढ़ के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बलाहा कलां गांव को 5.31 करोड़ रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया. इसके साथ उन्होंने दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरीत की. ग्रामीणों को पीएचसी का तोहफा देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इससे बलाहा कलां के साथ आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रभावी रूप से काम कर रही है.
सरकार के द्वारा जनसेवा की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग भेंट किए और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. महेंद्रगढ़ में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र के तहत ऑटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए. इसी प्रकार आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को भी कार्ड देकर योजना के उद्देश्य से अवगत कराया. बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को भी सीएम ने सम्मानित किया.
महेंद्रगढ़ पहुंचने पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिला शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जिले के गांव बलाहा कलां से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए साढ़े आठ सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. हरियाणा में जल संकट की कमी को दूर करने का काम सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री बुधवार को अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत पांचवें जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.