हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5.20 लाख क्विंटल सरसों खरीद का टारगेट पूरा, हैफेड ने बंद की खरीद - loksabha

प्रदेश में मंडियों के समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है. इसका टारगेट 5.20 लाख क्विंटल सरसों खरीद का था, जो पूरा कर लिया गया है.

सरसों की खरीद हैफेड ने बंद की.

By

Published : Apr 22, 2019, 2:17 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले में मंडियों के समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है. अब आगे समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जाएगी. अब तक नेफेड के लिए हैफेड सरसों की खरीद कर रहा था लेकिन नेफेड का 5.20 क्विंटल सरसों की खरीद का टारगेट पूरा हो गया. जिस पर हैफेड ने प्रथम चरण के तहत की जा रही सरसों की खरीद बंद कर दी है.

दूसरे चरण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसों खरीदेगी. जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले की तीन अनाज मंडी अटेली, सतनाली और महेंद्रगढ़ को टेकओवर कर लिया है. शेष तीन अनाज मंडियों नारनौल, नांगल चौधरी व कनीना को आज टेकओवर कर सरसों खरीदी जाएगी.

इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव अशोक यादव ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में नेफेड को हैफेड के मार्फत 5.20 क्विंटल सरसों खरीदनी थी. इस टारगेट को उसने पूरा कर लिया है अब दूसरे चरण में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग को करीब 90 हजार क्विंटल सरसों खरीदनी है. इसके बाद तीसरे चरण में हैफेड व वेयर हाउस बारी बारी से 10 मई तक सरसो खरीदेंगे.

अशोक यादव, मार्केट कमेटी सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details