महेंद्रगढ़: अच्छी शिक्षा और बच्चों के बहतर भविष्य का वादा करने वाली सरकार के दावे महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में दम तोड़ते दिखाई दे रहें हैं. जिले के गांव खातोली अहीर की तस्वीरें सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है क्योंकि यहां इस सरकारी स्कूल तक आने के लिए बच्चों को जंग लड़नी पड़ती है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्र बढ़ाने की कवायद, 15 अप्रैल से मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव
गांव खातोली अहीर के इस सरकारी स्कूल के मेट गेट का सामने पूरी सड़क पर गटर का पानी भरा हुआ है जिसके कारण बच्चों का यहां से गुजरना ना मुमकिन है. स्कूल के अंदर जाने के लिए अध्यापकों ने एक खिड़की को तोड़ दिया है जिससे ये बच्चे और बाकी स्टाफ स्कूल के अंदर दाखिल होते हैं.
वहीं बच्चों के अभिभावकों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, और तो और गांव का युवा समाजसेवी सरकार को अपनी जमीन देने को भी तैयार है ताकि गंदे पानी की निकासी वहां की जा सके लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी यहां भी अपनी दिलचस्पी दिखाते नजर नहीं आ रहे हैं.