हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते दबोचा - इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते धर दबोचा

महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर को डिपो संचालक से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है.(Food supply inspector arrested in Mahendragarh )

Food supply inspector arrested in Mahendragarh
महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2023, 7:34 PM IST

महेंद्रगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महेंद्रगढ़ में कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो की टीम ने आरोपी को डिपो धारक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी डिपो धारक को झूठी कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए वसूल रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रिश्वत के 2 हजार रुपए भी बरामद कर लिए.

जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महेंद्रगढ़ में कार्रवाई की है. टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर को ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को डिपो धारक से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गांव खैरानी निवासी ने इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी. उसका राता खुर्द गांव में राशन डिपो है.

पढ़ें :हिसार में ट्रक की टक्कर से पलटी स्कूल बस, घायल छात्रों और शिक्षकों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर

शिकायतकर्ता ने अपना डिपो यहां पर अटैच किया हुआ है. बताया जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर नीरज यादव डिपो धारक को धमकाकर पैसे वसूल करता था. डिपो धारक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा को कर दी. इस शिकायत पर एक टीम गठित की गई और अमित शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.

पढ़ें :करनाल में गर्ल्स PG के गार्ड पर कपड़े चुराने का आरोप, युवतियों ने पुलिस को दी शिकायत, आरोपी फरार

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और डिपो धारक को रंग लगे हुए 2 हजार रुपए दिए. जब डिपो धारक ने आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत के रुपए सौंपे तो टीम ने छापा मारकर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते धर दबोचा. नारनौल विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर नीरज 2017 में भी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details