महेंद्रगढ़: नारनौल में अखिल भारतीय किसान सभा ने लघु सचिवालय के पार्क में बैठक की. किसानों ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा.
महेंद्रगढ़: मुआवजा राशि बढ़वाने को लेकर किसानों में रोष, DC को सौंपा ज्ञापन
सरकार द्वारा राजमार्गों के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा कम मिलने को लेकर किसान नाखुश हैं. किसानों ने आज नारनौल लघु सचिवालय जाकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सभा करते किसान
किसानों का कहना है कि जिला महेंद्रगढ़ के किसानों की भूमि का अधिग्रहण एनएच-11, एनएच-152 डी और एनएच-148 बी के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए दी जा रही मुआवजा राशि कम है. इसको लेकर किसान नाखुश हैं.
किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से बात की है. इस पर प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया है. इस दौरान किसानों ने प्रशासन से आरपार की लड़ाई की बात भी कही.