हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: 22वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, किसान बोले- सरकार ने हड़पी हमारी जमीन - आमदनी

ग्रीन कॉरिडोर जमीन अधिग्रहण मामले में किसान 22वें धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा मिले, नहीं तो धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

प्रदर्शन कर रहे किसान

By

Published : Aug 6, 2019, 5:39 PM IST

महेंद्रगढ़: अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में महेंद्रगढ़ के किसानों का धरना 20वें दिन भी लघु सचिवालय प्रांगण में जारी रहा. छठे दिन मंगलवार को किसान जयपाल सिंह, बीरसिंह, रामकुमार, सांवलराम और रामौतार यादव क्रमिक अनशन पर रहे.

किसानों का धरना जारी

धरने की अध्यक्षता गांव मंडलाना निवासी लक्ष्मण दास ने की और संचालन मास्टर धर्मेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर किसान सभा के प्रधान महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जिले के किसानों के साथ अन्याय होने के कारण पिछले 6 दिन से अनशन कर रहे हैं और सरकार कोई समाधान का प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है.

महेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन सस्ते भाव में हड़पकर किसानों की खुशहाली और दोगुनी आमदनी का राग अलाप रही है. जबकि वास्तविकता कोसों दूर है.

वहीं अध्यक्ष लक्ष्मण दास ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुनकर समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों की सस्ते भाव पर जमीन हड़प कर विकास के सपने किसानों को दिखाना ये किसानों के साथ भद्दा मजाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details