हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का क्रमिक अनशन 25वें दिन भी जारी, सरकार पर लगाए धोखा देने का आरोप

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना और क्रमिक अनशन गुरुवार को 25वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान किसानों ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया.

farmers protest

By

Published : Aug 9, 2019, 4:34 AM IST

महेन्द्रगढ़: राजमार्गों के लिए अधिग्रहित की जमीन के मुआवजे की मांग को लकेर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना और क्रमिक अनशन 25वें दिन भी जारी रहा. धरने की अध्यक्षता सुरेश कुमार और संचालन किसान सभा के जिला सचिव शेर सिंह यादव ने किया. धरने के दौरान संबोधित करते हुए जिला प्रधान महेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. सरकार राजमार्गों की जमीन विकास के नाम पर औने-पौने दाम पर खरीद रही है, जबकि उसकी मार्केट कीमत बहुत ही ज्यादा है.

यहां देखें वीडियो.

किसान अनुशासनात्मक रूप से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार इसको किसानों की कमजोरी समझ रही है. यह सरकार की सबसे बड़ी भूल है और इसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी. प्रधान ने कहा कि यदि किसानों से बातचीत नहीं कि गई तो जल्द ही किसान कठोर कदम उठाकर आंदोलन को तेज कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details