हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुस्साए किसानों ने किया नारनौल-जयपुर हाईवे जाम, पुलिस ने आश्वासन देकर खुलवाया

नारनौल के नांगल चौधरी गांव में मंगलवार को किसानों ने फिर से रोड जाम कर दिया. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

किसानों ने किया रोड जाम

By

Published : Apr 24, 2019, 2:47 AM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के किसानों ने सरसों खरीद ना होने के चलते एक बार फिर रोड जाम कर दिया. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते शनिवार को हैफेड ने किसानों से सरसों की खरीद इसलिए बंद कर दी क्योंकि उनका लक्ष्य पूरा हो गया था. जिसके बाद किसानों में रोष का माहौल था.

इस बात से गुस्साए किसानों ने नारनौल-जयपुर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया और करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया. इसके बाद किसानों को बताया गया कि अब सरसों खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से खरीदी जाएगी. लेकिन दो दिन से मंडी में अपनी सरसों बेचने आए किसानों ने खरीद नहीं होने के कारण दोपहर करीब एक बजे फिर से मंडी के सामने नारनौल-जयपुर स्टेट हाइवे जाम कर दिया.

किसानों ने किया रोड जाम

जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब 2 घंटे बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किसानों की समस्या को दूर करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. वही मंडी में बैठे टोकन अधिकारी रूपेश कुमार ने जाम की बात को ही सिरे से नकार दिया और कहा कि कोई परेशानी नहीं है. सभी काम सुचारू रूप से चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details