महेंद्रगढ़:साल 2016 में नांगल चौधरी के गांव बखरीजा के अंदर मेसर्स मदाना एसोसिएट कंपनी प्लॉट नं. 1 में पत्थर खदान चलाने के लिए आई. कंपनी ने यहां के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए लोगों से किराए पर उनकी कृषि योग्य भूमि ली और उसमें मलबा डालना शुरू कर दिया. साथ ही किसानों से एग्रीमेंट किया गया कि हर महीने किराया व अंत में उनकी भूमि वापस कृषि योग्य करके वो देंगे.
ये भी पढ़ें:अंबाला: कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के मैनेजर पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप
डार्क जोन होने की वजह से पानी की कमी के चलते लोगों ने अपनी जमीन कंपनी को किराए पर दे दी, लेकिन उन्हें क्या पता था ये कंपनी उनके लिए आफत बनने वाली है. स्थानीय लोगों के अनुसार 2019 में रातों-रात कंपनी अपना काम छोड़कर चली गई. ना तो लोगों को उनका पूरा किराया मिला और ना ही जमीन कृषि योग्य बची.