महेंद्रगढ़:'किसानों पर अन्याय नहीं चलेगा' ये नारे लगाते हुए किसान सड़क पर अर्धनग्न होकर न्याय की मांग कर रहे है. जिन अन्नदाताओं को खेत में खेती करनी चहिए थी, आज वो प्रशासन और सरकार की अनदेखी के कारण सड़कों पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर महेंद्रगढ़ के किसानों की सभा आज चितवन वाटिका में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान महेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक के बाद किसान अर्धनग्न होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे.
लगातार 41 दिनों से जारी है आंदोलन
आपको बता दें कि जिले के किसान मुआवजा राशि में बढ़ोतरी को लेकर लगातार 41 दिनों से लघु सचिवालय परिसर में धरना दे रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है.
किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो जमीन को सस्ते दामों पर हड़पने का आरोप
किसानों का कहना है कि इससे ज्यादा शर्मिंदगी और क्या हो सकती है कि देश का किसान जिसे अन्नदाता कहा जाता है, उसकी जमीन सस्ते दामों पर हड़प कर उसे खुद उजाड़ने का निर्णय सरकार ने कर लिया है. आज प्रदेश और जिले का किसान जो दूसरों का पेट धरती का सीना चीर कर भरता है, आज वही किसान अपना पेट भरने के लिए अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है. कुल मिलाकर उचित मुआवजे की मांग है, जिसकी सरकार अनदेखी कर रही है.
ढोल नगाड़ों के साथ करेंगे प्रदर्शन
किसानों ने चेतावनी दी है कि समय रहते सरकार किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करें ,अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा और मुआवजा राशि बढ़ने तक आंदोलन जारी रहेगा. 27 अगस्त को जिले के किसान गूंगी-बहरी सरकार और प्रशासन को जगाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करेंगे.