महेन्द्रगढ़:कनीना सड़क मार्ग में निकासी पानी के जमाव से सड़क से लगने वाले नजदीक गांवो में निकलने वाली गंदे पानी से वहां की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है. निकासी नही होने की वजह से वह जगह-जगह से टूट गए हैं. जिसके कारण वहां हादसा होने का डर बना रहता है.खासपुर से लेकर सीहमा, अटाली, दौगड़ा, बेवल, के गांवो के बीच में सड़क में दो-दो फीट के गड्ढे हो गए हैं. और सड़क मार्ग का बुरा हाल होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
लोक निर्माण विभाग की ओर से जो अभी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, वह पूरी तरीके से सही निर्माण नहीं किया गया है. जिससे आमजन को बहुत परेशानी हो रही है. दौंगड़ा अहीर चौक से आगे स्टेडियम के सामने पानी भरने से वहां पर बहुत बुरा हाल है. पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां पानी भरा रहता है. इसी प्रकार सीहमा गांव में सड़क के बीच में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जो कि हमेशा पानी से भरे रहते है.