महेंद्रगढ़: नारनौल में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. महेंद्रगढ़ जिले के बड़गांव की अंबेडकर कॉलोनी में विभाग ने पानी का कनेक्शन ही काट दिया जिसकी वजह से पानी व्यवस्था बाधित हो रही है स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:नांगल चौधरी टोल पर जम कर चले लाठी-डंडे, 15 टोलकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. वहीं जब इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
नारनौल में बिजली विभाग का नया कारनामा, लोगों के घरों का काटा पानी कनेक्शन ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: निजीकरण के विरोध में बैंकों की 2 दिवसीय हड़ताल से लोगों को लेनदेन में हुई दिक्कत
अब देखना ये होगा इस मामले पर हरियाणा सरकार में बिजली मंत्रालय क्या कार्रवाई करती है और अंबेडकर कॉलोनी के लोगों को बिजली पानी की समस्या से कब छुटकारा मिलेगा.