हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीसी ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - महेंद्रगढ़ अनाज मंडी दौरा

महेंद्रगढ़ के उपायुक्त अजय कुमार ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया. उन्होंने अनाज मंडी में लगी गेहूं की ढेरियों को देखा और फिर वहां मौजूद आढ़तियों और व्यापारियों से बातचीत की.

Mahendragarh Deputy Commissioner grain market inspection
डीसी ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का निरीक्षण

By

Published : Apr 13, 2021, 5:15 PM IST

महेंद्रगढ़:महेंद्रगढ़ के उपायुक्त अजय कुमार अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अनाज मंडी में लगी गेहूं की ढेरियों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने आढ़तियों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की.

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जो खरीद का प्रोसेस चल रहा है, उसी को देखने के लिए वो अनाज मंडी पहुंचे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 5200 क्विंटल की परचेज यहां पर की गई है और पूरे जिले में डेढ़ लाख क्विंटल के आसपास की परचेज की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में बनी हुई पानी की टंकी की भी सफाई करवा दी जाएगी.

डीसी ने किया महेंद्रगढ़ अनाज मंडी का निरीक्षण

ये भी पढ़िए:हरियाणा में फिर से पलायन का दौर शुरू! अनाज मंडियों में हो रही है मजदूरों की कमी

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जो नियम और गाइडलाइंस हैं उन्हें अनाज मंडी में फॉलो किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वालों का चालान किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details