हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी ससुर की हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार - महेंद्रगढ़ में हत्या

पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिले के मित्रपुरा गांव में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या की इस वारदात को मृतक की बड़ी बहू प्रियंका अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

Mitrapura Village Of Mahendragarh
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी सुसर के हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 8:58 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मित्रपुरा गांव में 9 दिन पहले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Murder In Mahendragarh) थी. हत्या की इस वारदात को मृतक की बड़ी बहू प्रियंका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका के कहने पर ही उसके ससुर की हत्या की (Father In Law Killed In Mahendragarh) थी.

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि बुजुर्ग के हत्या की सूचना मिलने वो और पुलिस के बाकी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घर पर मौजूद प्रियंका नाम की महिला से जब पूछताछ की गई तो पुलिस को उस पर शक होने लगा. इसके बाद पुलिस द्वारा जब कॉलोनी के सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें एक अनजान व्यक्ति दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर से सीसीटीवी में दिख रहे अनजान शख्स के बारे में पड़ताल की.

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी सुसर के हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली की सीसीटीवी में दिख रहा यह अनजान व्यक्ति कोई और नहीं संदीप है. ये राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है. यहां मोटर मैकेनिक का काम करता है. संदीप का अक्सर प्रियंका के घर आना जाना लगा रहता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की सीडीआर रिपोर्ट निकलवाई. सीडीआर रिपोर्ट से पता चला कि वारदात के वक्त आरोपी संदीप प्रियंका के घर मौजूद था. इसके बाद संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि आरोपी संदीप ने पूछताछ में कबूल किया कि वो प्रियंका से प्यार करता है. इस वजह से वो अक्सर प्रियंका के घर उससे मिलने के लिए जाया करता था. मृतक सुरेंद्र को उसका अपने घर पर आना बिल्कुल पसंद नहीं था. इसी वजह से प्रियंका ने उसके साथ मिलकर अपने ससुर सुरेंद्र के हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में प्रियंका और संदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला- बता दें कि 8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात महेंद्रगढ़ में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Old Man Shot Dead in mahendragarh) थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग के घर से सोने के कुछ गहने चुराने की सूचना भी पुलिस को मिली थी. मृतक किसान के दो बेटे हैं. एक सेना में तैनात है तो दूसरा गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. वारदात के वक्त घर में सुरेन्द्र सिंह के अलावा उसकी दोनों पुत्रवधू व बच्चे मौजूद थे.

Last Updated : Aug 18, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details