महेंद्रगढ़: हरियाणा में खाद की कमी (Fertilizer shortage in Haryana) के चलते दौंगड़ा अहीर कोऑपरेटिव सोसायटी में खाद के कट्टे से भरा ट्रक शनिवार को पहुंचा. किसानों को भनक लगने पर बड़ी संख्या में पहुंच गए तथा महिलाओं समेत किसानों की लंबी लाइन लग गई. भारी भीड़ के चलते पुलिस निगरानी में खाद के कट्टों का वितरण किया गया. किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद की खपत के मुताबिक नहीं मिल रही है. डीएपी की किल्लत के चलते उन्हें महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है. गेहूं का सीजन है और खाद नहीं मिलेगी तो फसलें नष्ट हो जाएंगी.
दरअसल, रबी के सीजन में प्रदेश भर में इस साल खाद की किल्लत होने की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. बीते काफी दिनों से किसानों को खाद नहीं मिली. इससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को एक ट्रक यूरिया खाद का आया. इसमें सिर्फ 500 कट्टे यूरिया खाद के मिले हैं. कोऑपरेटिव सोसायटी के आगे किसानों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया.