महेंद्रगढ़: विमला हत्याकांड (Vimala Murder Case Mahendragarh) में मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को जिला अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी (Vimala Murder Case Papla Gurjar Guilty) ठहराया है. कल यानी 26 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. बता दें कि धारा 302 में फांसी या उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. पपला गुर्जर ने साल 2015 में खरौली गांव में विमला नाम की महिला को घर में घुसकर 23 गोलियां मारी थी. जिससे विमला की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में दोषी पपला गुर्जर को कल सजा सुनाई जाएगी. (अपडेट जारी है)
विमला हत्याकांड में मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर दोषी करार, कल सुनाई जा सकती है सजा - विमला हत्या केस ताजा समाचार
विमला हत्याकांड (Vimala Murder Case Mahendragarh) में मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को जिला अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी (Vimala Murder Case Papla Gurjar Guilty) ठहराया है.
Vimala Murder Case Mahendragarh