महेंद्रगढ़: दिल्ली-मुंबई जैसे हालात अब जल्द ही महेंद्रगढ़ जिले में हो जाएंगे. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोग कोरोना से बचने के लिए जरा सी भी सावधानी नहीं बरत रह हैं. रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब महेन्द्रगढ़ में कुछ टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया तो वहां की तस्वीरें डराने वाली थीं. यहां पर टीकाकरण के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी थी, वहीं कई लोगों ने मॉस्क भी सही तरीके से नहीं लगा हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का तो जरा सा भी पालन नहीं किया जा रहा था.
मौत का कारण बन सकती है टीकाकरण के दौरान लगी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के अस्पताल में 8 कोरोना मरीजों की मौत, शव ICU में छोड़कर फरार हुआ स्टाफ
अगर पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं मरने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:क्या ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है नेबुलाइजर? PGI के डॉक्टर से जानें सच्चाई
पिछले दस दिन में जिले में 3 हजार से ज्यादा संक्रमित और मरने वालों का आंकड़ा शतक लगाने के करीब पहुंच गया है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यदि हालात नहीं सुधरे और लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.