महेंद्रगढ़:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जब मंगलवार की नारनौल पहुंची, तो वहां कांग्रेस समर्थकों में फूट देखने को मिली. किरण समर्थक और राव नरेंद्र के समर्थकों के बीच शक्ति प्रदर्शन दिखाने की होड़ लग गई. इस बीच दोनों नेताओं के बीच आपसी कहासुनी हो गई.
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी फूट, समर्थकों में खींचतान - नारनौल
दिल्ली से चली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा मंगलवार की रात नारनौल पहुंची. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में फूट देखने को मिली.
कांग्रेस समर्थकों में विवाद
पुलिस ने शांत कराया विवाद
समर्थकों के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और काफी कोशिशों के बाद विवाद शांत कराया. आपको बता दें कि जिस वक्त समर्थकों में विवाद हुआ. उस वक्त रथ में पूर्व सीएम हुड्डा, अशोक तंवर, किरण चौधरी, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व विधायक नरेश यादव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
Last Updated : Mar 27, 2019, 8:01 PM IST