हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जनता चाहती है बदलाव, कांग्रेस की तरफ झुकेगा पलड़ा' - महेंद्रगढ़ न्यूज

महेंद्रगढ़ में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां कांग्रेस नेता राव दान सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से जनता त्रस्त हो गई है और अब वो बदलाव चाहती है और इस बार उसका पलड़ा कांग्रेस की तरफ झुकेगा.

कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

By

Published : Sep 16, 2019, 10:02 PM IST

महेंद्रगढ़:चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. महेंद्रगढ़ के कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें पूर्व सीपीएस राव दान सिंह और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने शिरकत की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों कांग्रेसी नेताओं का फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

'बीजेपी ने झूठ के सहारे हथियाई सत्ता'
लोगों को संबोधित करते हुए राव बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने झूठ के सहारे सत्ता हथिया ली थी. परंतु आज बीजेपी का झूठ लोगों के सामने आ चुका है और लोग बीजेपी के शासन को पलटने का मन बना चुके हैं. वहीं कांग्रेसी नेता राव दान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत पार्टी कार्यकर्ता ही हैं और कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उन्होंने चुनाव मैदान में कई बार बीजेपी को शिकस्त दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता झूठ बोलने में माहिर हैं. हम सभी को मिलकर बीजेपी के झूठ को बेनकाब करना है और लोगों को जागरूक करना है कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.

महेंद्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

ये भी पढ़ें:NRC पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया सरकार का समर्थन, जानिए पीछे की कहानी

'कांग्रेस की जीत निश्चित'
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में कांग्रेस सरकार में महेंद्रगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित अनेकों परियोजनाएं लागू हुई. जिस कारण से क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदली परंतु आज की बीजेपी सरकार में महेंद्रगढ़ विकास की दौड़ में पिछड़ गया. उन्होंने कहा कि आगामी 21 सितंबर को महेंद्रगढ़ में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे ओर उनका मार्गदर्शन करेंगे. राव दानसिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details