महेंद्रगढ़:नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता गजे सिंह नंबरदार का आज निधन हो गया. गजे सिंह कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. बावजूद वह कोरोना जंग नहीं जीत पाए और आज सोमवार को उनका निधन हो गया.
गजे सिंह वर्ष 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है. उन्होंने नांगल चौधरी विधानसभा में काफी लम्बे समय तक समाज सेवा की है. जैसे ही उनके देहांत का समाचार लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने बताया कि वैश्विक महामारी ने आज उनसे एक समाज सेवक के साथ-साथ अच्छे व सच्चे इंसान को भी छीन लिया है.