हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर प्रशासन ने तोड़ा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंदिर तोड़ दिया गया. जिस जगह पर मंदिर बनाया गया था वहां लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बनाए थे जिन्हें प्रशासन ने तोड़ दिया था. इस कार्रवाई के बाद लोगों ने यहां ये मंदिर बनाया था.

Chief Minister temple demolished haryana
Chief Minister temple haryana

By

Published : Jul 24, 2021, 6:09 PM IST

महेंद्रगढ़:अवैध कब्जे को लेकर करीब 15 दिन पहले नगर परिषद नारनौल के द्वारा कार्रवाई की गई थी और 50 से ज्यादा परिवारों को बेघर होना पड़ा था. ये परिवार लगातार जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मकान देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया. कोई भी समाधान ना निकलता देख इन लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ही मंदिर बना दिया.

वहीं अब इस मंदिर को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है. अतिक्रमण कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंदिर बनाने की खबर ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और मौके पर नगर परिषद के ईओ अभय सिंह यादव पहुंचे. इशके बाद अवैध निर्माण करने को लेकर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंदिर नुमा ढांचा जेसीबी की सहायता से गिरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि, जहां ये मंदिर बनाया गया ये जमीन नगर परिषद की बताई जा रही है. ये लोग यहां पर अवैध कब्जा कर रह रहे थे. कार्रवाई के दौरान इन लोगों के मकानों को तोड़ दिया गया. बावजूद इसके ये लोग यहां पर डटे हुए हैं. जिसके बाद अब यहां पर इन लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मूर्ति की स्थापना कर ये मंदिर बनाया था. जिसे अब तोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Video: किसानों ने किया बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का विरोध, पुलिस के साथ भी हुई झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details