हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीएपी खाद के 310 अवैध कट्टे बरामद, सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी

हरियाणा में इन दिनों खाद की कमी से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है. किसानों की शिकायत पर जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमार की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

Dap Fertilizer Shortage Mahendragarh
Dap Fertilizer Shortage Mahendragarh

By

Published : Oct 29, 2021, 12:48 PM IST

महेंद्रगढ़: मंडी अटेली अनाज मंडी (Mandi Ateli Anaj Mandi) स्थित खाद की दुकान से डीएपी के 310 अवैध कट्टे बरामद हुए हैं. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने खाद की दुकान पर छापेमारी कर इन अवैध कट्टों को बरामद (CM Flying team recovered illegal DAP fertilizer) किया है. दुकानदार को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दुकानदार से पूछताछ जारी है. बता दें कि 20 अक्टूबर को किसानों ने दुकानदार पर खाद वितरण में धांधली का आरोप लगाया था.

किसानों के मुताबिक दुकानदार चहेतों को जरूरत से ज्यादा खाद वितरित कर रहा था. इसका एक वीडियो भी किसानों ने सोशल मीडिया पर डाला. जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने पकड़े गए लोगों से डीएपी के कट्टे भी बारमद किए थे. इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में खाद और बिज विक्रेताओं ने 1 दिन के लिए दुकानें बंद कर प्रदर्शन भी किया था. किसानों के बढ़ते दबाव के बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने खाद की दुकान पर अचानक छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के दावों पर सवाल, सरकार के अधिकारी ने माना प्रदेश में खाद की कमी, बताया ये बड़ा कारण

जिसमें मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को दुकान से 310 डीएपी खाद के अवैध कट्टे बरामद हुए हैं. व्यापारियों के मुताबिक इस दुकान से 100 खाद के कट्टे लूटे गए थे. किसानों के बढ़ते बवाल के बाद पुलिस ने 50 डीएपी खाद के कट्टे वापस बरामद भी कर लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details