महेंद्रगढ़: मंडी अटेली अनाज मंडी (Mandi Ateli Anaj Mandi) स्थित खाद की दुकान से डीएपी के 310 अवैध कट्टे बरामद हुए हैं. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने खाद की दुकान पर छापेमारी कर इन अवैध कट्टों को बरामद (CM Flying team recovered illegal DAP fertilizer) किया है. दुकानदार को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दुकानदार से पूछताछ जारी है. बता दें कि 20 अक्टूबर को किसानों ने दुकानदार पर खाद वितरण में धांधली का आरोप लगाया था.
किसानों के मुताबिक दुकानदार चहेतों को जरूरत से ज्यादा खाद वितरित कर रहा था. इसका एक वीडियो भी किसानों ने सोशल मीडिया पर डाला. जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने पकड़े गए लोगों से डीएपी के कट्टे भी बारमद किए थे. इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में खाद और बिज विक्रेताओं ने 1 दिन के लिए दुकानें बंद कर प्रदर्शन भी किया था. किसानों के बढ़ते दबाव के बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने खाद की दुकान पर अचानक छापेमारी की.