महेंद्रगढ़:सीआईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नारनौल से 27 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बांग्लादेशी लूणी सलोनी गांव के पास पहलवान ईट भट्ठे में काम कर रहे थे. पकड़े गए बांग्लादेशियों में 10 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं.
सीआईडी को एक बांग्लादेशी के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है, जबकि अन्य कोई दस्तावेज वो लोग दिखा नहीं पाए. इसके अलावा राजस्थान के पचेरी ईंट भट्ठे से आए अन्य बांग्लादेशियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लगातार ढाका में कॉल कर रहे थे, जिससे ये पकड़ में आए. इन्हें अब वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.
दरअसल, सीआईडी की टीम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध लोगों की जांच के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सीआईडी की टीम लूणी सलूणी गांव के पास एक ईंट भट्टे पर पहुंची. यहां काम कर रहे मजदूरों से दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी मजदूर अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर कार्ड नहीं दिखा सका.