महेंद्रगढ़: सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र उर्फ राजू को देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है. नारनौल के रहने वाले राजू को सनराईज होटल के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश, देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - नारनौल
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिक्कू गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि महेन्द्रगढ़ सीआईएप्रभारीअनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश राजेन्द्र उर्फ राजू सनराईज होटल के पास खड़ा है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. राजू पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. राजू के खिलाफ हरियाणा के साथ ततारपुर, राजस्थान में भी मुकदमे दर्ज हैं
उसके खिलाफ थाना शहर नारनौल और सदर नारनौल में हत्या का प्रयास और मारपीट करने संबंधित मामले दर्ज हैं. साल 2018 में उसने अटेली निवासी शीशपाल उर्फ पालाराम को जान से मारने की धमकी दी थी.