हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर चार दुकानदार गिरफ्तार

नारनौल में लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने पर 4 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने चारों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.

shops lockdown violation
narnaul shops lockdown violation

By

Published : Jun 7, 2021, 7:10 PM IST

महेंद्रगढ़:नारनौल में सोमवार को सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 4 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघना करने पर मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने ऑड-ईवन तरीके से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं.

सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हुए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की उल्लंघना करने पर 4 दुकानों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन द्वारा सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि जो भी सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करता हुए पाया जाए, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-वायरस की रफ्तार हुई कम, गोहाना बरोदा क्षेत्र के 59 गांव हुए कोरोना मुक्त

सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइंस के अनुसार सम–विषम तरीके से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रखने के निर्देश हैं. इसके चलते आज पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस के सम–विषम तरीके की उल्लंघना करते हुए बाजार में दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस को गश्त के दौरान 2 दुकानें लोहा मंडी, 1 दुकान बजाजा बाजार व 1 दुकान हीरो होंडा चौक पर सम–विषम तरीके का उल्लंघन करके खुली हुई मिली. पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. नारनौल में 4 दुकानों के नामजद व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों को बेल पर छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details