हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती घोटाला: महेंद्रगढ़ के इस व्यक्ति के घर पर CBI की रेड, खाते से हुआ था 10 लाख का लेनदेन - जम्मू कश्मीर SI भर्ती घोटाला

जम्मू कश्मीर एसआई भर्ती घोटाले मामले (Jammu and Kashmir SI recruitment scam) में आज हरियाणा के कई जिलों में सीबीआई ने रेड की. इस दौरान महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के ढाणी बाठोठा गांव में भी रेड की (CBI Raid in Mahendragarh ) गई. महेंद्रगढ़ में जिस व्यक्ति के घर पर रेड की गई उसके खाते से 10 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था. पढ़ें पूरी खबर...

महेंद्रगढ़ में सीबीआई की छापेमारी
महेंद्रगढ़ में सीबीआई की छापेमारी

By

Published : Sep 13, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 4:36 PM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के ढाणी बाठोठा गांव में (Dhani Bathotha Village of Nangal Choudhary) आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब सीबीआई की एक टीम यहां रेड मारने (CBI Raid in Mahendragarh) पहुंची. जानकारी के मुताबित इसी गांव के नरेंद्र कुमार के घर पर रेड की गई, जो ड्राइवरी का काम करता है. दरअसल व्यक्ति के खाते में पैसों के लेनदेन को लेकर ये रेड की गई. इस मामले के तार जम्मू कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले और सेना से भी जुड़ रहे हैं.

नरेंद्र कुमार के मुताबिक उनके खाते में पड़ोसी गांव के एक युवक ने 10 लाख रुपये डलवाए थे. व्यक्ति सेना में अधिकारी है और अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है. उन्होंने कहा कि इसी 10 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर सीबीआई ने उनसे पूछताछ की. नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे उनके घर पर सीबीआई की रेड हुई. 7 से 8 लोग उनके घर पर पहुंचे और 5 घंटे तक उनसे पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई की टीम ने उन्हें एक लेटर देकर बुधवार सुबह जम्मू आने को कहा.

महेंद्रगढ़ में सीबीआई की छापेमारी.

नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इन पैसों के बारे में कुछ नहीं पता है. पड़ोसी गांव के युवक के कहने पर ही उन्होंने ये काम किया था. नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें कल जम्मू पहुंचने को कहा गया है. वहीं पहुंचकर पूरी बात पता चलेगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (Jammu and Kashmir SI recruitment scam) में आज हरियाणा के विभिन्न जिलों में छापेमारी की. इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ में भी आज छापेमारी की गई.

क्या है मामला: बता दें कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने 27 मार्च को पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी और 4 जून को परिणाम घोषित किया गया था. जिसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे. परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 33 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया. सीबीआई ने 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा में कथित रूप से अनियमितता के आरोप लगाए गये थे. जिसके बाद भर्ती को रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर SI भर्ती घोटाला: हरियाणा में CBI की रेड, रेवाड़ी में CA के घर सीबीआई की छापेमारी

Last Updated : Sep 13, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details