महेंद्रगढ़: हरियाणा के नारनौल में सीबीआई चंडीगढ़ ने आयकर विभाग नारनौल के कार्यालय पर छापा मारकर आयकर विभाग के टीए को पैन कार्ड डिलीट कराने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. टीम आयकर विभाग के अन्य दस्तावेजों की जांच करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने करीब 4 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की. इस मामले में अभी और कई अधिकारियों के शामिल होने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कनीना के पास लगते रामबास गांव के विक्रांत के दो पैन कार्ड बन गए थे. इसकी जानकारी उसे तब लगी जब वह आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग पहुंचा था. इस दौरान किसी ने विक्रांत को बताया कि एक पैन कार्ड को डिलीट करवा दे. ऐसे में विक्रांत नारनौल आयकर विभाग के कार्यालय में एक पैन कार्ड डिलीट करवाने पहुंचा.