महेंद्रगढ़:अब हरियाणा के छोटे शहरों में भी साइबर क्राइम का गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को अटेली से बीजेपी विधायक सीताराम यादव का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. ये मामला सामने आते ही विधायक द्वारा अपना अकाउंट बंद करा दिया गया है और साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.
दरअसल अटेली विधायक सीताराम यादव का फोटो लगाकर साइबर क्राइम गिरोह ने एक फर्जी अकाउंट बनाया और फिर इसके बाद विधायक से जुड़े लोगों से पैसे की डिमांड की गई. कई लोगों ने पैसे जमा कराने के लिए विधायक और उनके परिवार से संपर्क भी साधा.
ये भी पढ़ें:मोबाइल सिम के जरिए आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं अपराधी, ऐसे रहें सावधान
लेकिन जब विधायक के बेटे प्रवीण को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने लोगों को पैसा जमा करने से मना कर दिया. प्रवीण ने बताया कि कई लोगों ने फेसबुक पर उनके पिता की बनी आईडी और पैसे मांगने की जानकारी दी इसके चलते उन्होंने सबसे पहले फेसबुक आईडी ब्लॉक कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक का फेक अकाउंट बनाकर लोगों से मांगे जा रहे थे पैसे, पुलिस ने की जांच शुरू ये भी पढ़ें:फोन पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 88 हजार रुपये
प्रवीण ने लोगों से अपील की है कि कोई भी विधायक की फर्जी आईडी पर किए गए पैसे की डिमांड को ना माने और वो किसी भी प्रकार का पेमेंट जमा ना करें. वहीं अटेली थाना इंचार्ज राजेन्द्र यादव ने बताया कि विधायक का फेसबुक आईडी ब्लॉक कराकर साइबर एक्सपर्ट से मामले की डिटेल निकलवाने को कहा गया है. साथ ही आईपी एड्रेस से आरोपियों के बारे में बता लगाने की कोशिश की जा रही है.