हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौजूदा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता: हुड्डा - नए और अनुभवी चेहरों को मिलेगा टिकट

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जनता मौजूदा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी और कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

मौजूदा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता: हुड्डा

By

Published : Sep 21, 2019, 9:23 PM IST

महेंद्रगढ़:नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. इस भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहाकि इन्होंने अगर एक भी विकास का कार्य किया हो तो बताएं. उनके कार्यकाल में अनेकों घोटाले सामने आये हैं.

'खट्टर सरकार धोखा है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश को बनाने के बजाए लूटने- खसोटने का काम किया है. पहले से ज्यादा भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी है, अपराध है, जिससे हर वर्ग के लोग परेशान है. अच्छी बात है कि लोग जल्द ही परेशानी से निजात पाने जा रहे हैं.इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है और एक ही नारा है 'खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचाओ मौका है'. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जनता मौजूदा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी और कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

देखें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्या किया दावा

'नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस'
वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नए चेहरों, नौजवानों, महिलाओं और अनुभवी लोगों को मौका देगी. उम्मीदवारों के नाम पर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मनोहर लाल सरकार से बुरी तरह परेशान है. यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं है. जिधर देखों गड्ढे ही गड्ढे हैं.

'जनता करेगी सबका हिसाब करने जा रही'
वहीं कांग्रेस पार्टी में मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. 21 अक्टूबर को जनता सब बता देगी. जनता सबका हिसाब करेगी. पांच साल से सभी कार्यकर्ता मेहनत लगन से जुटे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details