महेंद्रगढ़:मनीष सैनी की फिल्म गांधी एंड कंपनी को स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह में बेस्ट निर्माता अवार्ड से नवाजा गया. बच्चों और युवाओं के लिए स्माइल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां संस्करण SIFFCY 17 से 23 अप्रैल 2023 तक प्रतिष्ठित सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित किया गया.
आखिर क्या है फ़िल्म में खास:गांधी एंड कंपनी एक हल्की-फुल्की गुजराती कॉमेडी फिल्म है. जो मनोरंजक तरीके से ईमानदारी और सद्भाव के गांधीवादी मूल्यों की पृष्ठभूमि के साथ एक कहानी कहती है. यह फिल्म आने वाली उम्र का पारिवारिक ड्रामा है. जो पारिवारिक दर्शकों के लिए है. मनीष सैनी एक लेखक और निर्देशक हैं, जिन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म 'ढह' का निर्देशन किया था. लेखक और निर्देशक के तौर पर यह उनकी दूसरी फिल्म है.
गांधी एंड कंपनी फिल्म के लिए निर्माता मनीष सैनी को बेस्ट निर्माता अवॉर्ड . निर्देशक मनीष सैनी कहते हैं, हम समाज को सार्थक सामग्री देने में व्यस्त हैं और हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को महोत्सव में पहचाना जा रहा है. हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग फिल्म देखेंगे और इसकी सराहना करेंगे.
मां पहुंची बेटे का सम्मान लेने:दरअसल, मनीष सैनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर व्यस्त हैं और मुंबई में है. जिस वजह से वो दिल्ली में अवॉर्ड लेने के लिए नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते उनकी मां शकुंतला देवी को दिल्ली में बेटे का सम्मान ग्रहण करने पहुंचीं थी.
मनीष सैनी का जीवन परिचय:हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली विधानसभा में मनीष सैनी का जन्म 3 मई को हुआ. मनीष सैनी के पिता भाजपा के एक वरिष्ठ नेता है. मनीष सैनी ने अपनी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद से पूरी कर अपनी पहली गुजराती फिल्म ढह के निर्माण करने का निर्णय लिया. साल 2018 में इस फिल्म को बेस्ट गुजराती फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. उनकी दूसरी फिल्म, गांधी एंड कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय गुजराती फिल्म महोत्सव (IGFF) 2022 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म जीती और चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई.
28 अप्रैल को रिलीज़ होगी शुभ यात्रा:गुजराती फिल्म 'शुभ यात्रा' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है और मल्हार ठाकर और कई जाने-माने अभिनेताओं द्वारा अभिनीत फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मनीष सैनी कर रहे हैं. 'शुभ यात्रा' 28 अप्रैल 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:PM fulfilled JK Girl's wish: सीरत को अब नहीं पड़ेगी 'मां से डांट...' कठुआ स्कूल का कायाकल्प शुरू