हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामदेव के आयुर्वेद पर उनके गांव के लोग ही भरोसा नहीं करते, बोले- इलाज के लिए जाते हैं अस्पताल - baba ramdev controversial statement

योग गुरु बाबा रामदेव लगातार एलोपैथी पर सवाल उठा रहे हैं. रामदेव का कहना है कि एलोपैथी से किसी भी बीमारी का सही और स्थाई इलाज नहीं होता. आयुर्वेद से ही लोगों की जान बच सकती है. इसी विवाद के बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम उनके गांव पहुंची. जहां एक हैरानी की बात सामने आई कि बाबा रामदेव के गांव में लोग आज भी बीमार होने पर आयुर्वेद नहीं बल्कि अस्पताल का रुख करते हैं.

baba ramdev controversy
baba ramdev controversy

By

Published : May 30, 2021, 8:52 AM IST

महेंद्रगढ़:कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ कि देश में आयुर्वेद और एलोपैथी (ayurveda and allopathy dispute) को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. ये विवाद शुरू हुआ योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) के कुछ बयानों से. बाबा रामदेव के कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें वो ये कहते नजर आए कि आयुर्वेद से बढ़िया कोई और पद्धति नहीं है.

उन्होंने एलोपैथी (allopathy) को निशाने पर लिया और कहा कि इससे मरीजों का सही और स्थाई इलाज नहीं होता. इसी बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम बाबा रामदेव के गांव सैद अलीपुर पहुंची. यहां हमारी टीम ने ग्रामीणों से ये जानने की कोशिश की क्या वो लोग भी बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक इलाज पर भरोसा करते हैं या नहीं?

बाबा रामदेव के गांव में ईटीवी भारत की टीम.

पहले ही सवाल का मिला चौंकाने वाला जवाब

योग गुरु बाबा रामदेव पूरी दुनिया में आयुर्वेद का प्रचार कर रहे हैं. अपने हर योग शिविर में रामदेव को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आयुर्वेद से हर बीमारी का स्थाई इलाज होता है. लेकिन जब हमारी बात उनके गांव के एक ग्रामीण से हुई तो उनका कहना था कि वो बीमार होने पर अस्पताल जाते हैं.

ये भी पढे़ं-आयुर्वेद और एलोपैथी के विवाद में अनिल विज की एंट्री, बाबा रामदेव और IMA को दी सलाह

उनके इस जवाब के बाद हमने उनसे ये पूछा कि यहां लोग आयुर्वेदिक दवाइयों (ayurvedic medicines) से इलाज नहीं करवाते क्या? ग्रामीण रामत सिंह ने कहा कि हमारे गांव में बाबा रामदेव की तरफ से कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी गई है. हालांकि सामत सिंह ने ये भी कहा कि अगर कोई बाबा रामदेव की दवाई लेना चाहता है तो वो नांगल चौधरी जाकर ले आता है.

ये भी पढ़ें-रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज

बाबा रामदेव के गांव में नहीं पहुंची कोरोनिल

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 'कोरोनिल' नाम की दवा बनाई. बाबा रामदेव ने ये दावा किया कि 'कोरोनिल' से कोरोना के मरीजों का इलाज संभव है. बाबा रामदेव के इस बयान के बाद मेडिकल साइंस के डॉक्टरों में काफी नाराजगी देखने को मिली. इस दवा के बारे में जब हमारी टीम ने ग्रामीण राम अवतार से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां बाबा रामदेव की कोई दवा नहीं आई है. राम अवतार ने ये भी कहा कि वो सरकार की दवाई ले रहे हैं.

ये भी पढे़ं-एलोपैथी को लेकर रामदेव के बयानों से नाराज आईएमए के पूर्व अध्यक्ष, बोले- सरकार करे कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details