महेंद्रगढ़:कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ कि देश में आयुर्वेद और एलोपैथी (ayurveda and allopathy dispute) को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. ये विवाद शुरू हुआ योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) के कुछ बयानों से. बाबा रामदेव के कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें वो ये कहते नजर आए कि आयुर्वेद से बढ़िया कोई और पद्धति नहीं है.
उन्होंने एलोपैथी (allopathy) को निशाने पर लिया और कहा कि इससे मरीजों का सही और स्थाई इलाज नहीं होता. इसी बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम बाबा रामदेव के गांव सैद अलीपुर पहुंची. यहां हमारी टीम ने ग्रामीणों से ये जानने की कोशिश की क्या वो लोग भी बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक इलाज पर भरोसा करते हैं या नहीं?
पहले ही सवाल का मिला चौंकाने वाला जवाब
योग गुरु बाबा रामदेव पूरी दुनिया में आयुर्वेद का प्रचार कर रहे हैं. अपने हर योग शिविर में रामदेव को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आयुर्वेद से हर बीमारी का स्थाई इलाज होता है. लेकिन जब हमारी बात उनके गांव के एक ग्रामीण से हुई तो उनका कहना था कि वो बीमार होने पर अस्पताल जाते हैं.
ये भी पढे़ं-आयुर्वेद और एलोपैथी के विवाद में अनिल विज की एंट्री, बाबा रामदेव और IMA को दी सलाह