हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली कामयाबी, मैनेजर से लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार - hindi samachar

नारनौल के गांव नूनी कलां से फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से हथियार के बल पर 3 लाख 25 हजार रुपए की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी बदमाश

By

Published : Apr 17, 2019, 11:17 AM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल के गांव नूनी कलां से फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से हथियार के बल पर 3 लाख 25 हजार रुपए की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आपको बता दें कि चार अप्रैल को उज्जीवन स्माल फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर पीयुष अपने साथी कर्मचारियों के साथ स्थानीय गांव से लोन की किस्तें लेने लिए गया हुआ था. दोपहर जब वो गांव नूनी कलां पहुंचा तो इसी दौरान एक बाईक पर तीन नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति आए. उन्होंने फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल लगाकर उससे लोन के रूप में जमा की गई राशि लगभग 3,25,000 रुपए लूटकर वहां से भाग गए.

वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गांव सलूनी बस स्टैण्ड से तीन युवकों को काबू किया. आरोपियों ने अपना नाम मनीष, बृजेश कुनाल बताया है. आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लूटी गई राशि में से 40,000 रुपए की बरामदगी हुई है.

बता दें कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके अलावा इस घटना में अन्य तीन आरोपी और भी शामिल थे. फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जिनको न्यायालय के आदेशानुसार नसीबपुर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details