महेंद्रगढ़:दक्षिण हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे गांव बुढवाल के जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई. जिन्हें उनके पतृक गांव बुढवाल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. 26 वर्षीय जवान मनोज कुमार अपने डिपो से काम के लिए गए थे. वहां वे सड़क हादसे का शिकार हो गए. जवान मनोज कुमार ने 18 दिसंबर 2014 को 108 इंजीनियरिंग रेजिमेंट ज्वाइन की थी.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई सेना के जवान मनोज कुमार को अंतिम विदाई, सड़क हादसे में हुई थी मौत
महेंद्रगढ़ के रहने वाले एक सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत (Army jawan killed in Mahendragarh) हो गई. मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक मनोज कुमार के भाई संदीप भी सेना में कार्यरत हैं. मनोज लगभग दो वर्ष से दिल्ली कैंट स्टोर डिपो पर तैनात थे. दो साल पहले उनका विवाह हुआ था. तीन महीने की उनकी बेटी भी है. दूधमूंही बच्ची हिया के सर से पिता का साया उठ गया. सुबह साढ़े छह बजे ही इंजीनियरिंग रेजिमेंट की गाड़ियां राजस्थान बॉर्डर के नेशनल हाईवे नंबर आठ पर जवान के पार्थिव शरीर को लेकर सूबेदार राम नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंचे.
थानाध्यक्ष नांगल चौधरी रामनाथ सिंह दलबल सहित सेना के जवानों की अगुवाई के लिए अल सुबह से ही तैनात रहे. आखिरकार गार्ड ऑफ ऑनर की चौथी मैकेनाइज्ड बटालियन की टुकड़ी द्वारा शाम 4:30 बजे सूबेदार मनजीत के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों और राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता व सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं. ग्रामीणों ने शहीद मनोज कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए.