महेंद्रगढ़: जिले में पिछले 10 दिन से डीएपी खाद की जबरदस्त किल्लत (DAP fertilizer shortage in mahendragarh) हो रही है. खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने रेवाड़ी-नारनौल रोड पर जाम (Farmers blocked the Rewari-Narnaul road) लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों को आश्वासन दिया कि मंगलवार तक उनको खाद मिल जाएगा. इसके बाद किसानों ने जाम खोला.
महेंद्रगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने रेवाड़ी-नारनौल रोड को किया जाम - खाद की कमी पर किसानों ने किया प्रदर्शन
महेंद्रगढ़ में पिछले 10 दिन से डीएपी खाद की जबरदस्त किल्लत (DAP fertilizer shortage in mahendragarh) हो रही है. खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने रेवाड़ी-नारनौल रोड पर जाम (Farmers blocked the Rewari-Narnaul road) लगा दिया.
किसानों का कहना है कि फसल की बिजाई का समय लगातार निकलता जा रहा है. अगर उन्हें खाद नहीं मिला तो शायद वो फसल नहीं उगा पाएंगे. हालांकि जिला उपायुक्त के साथ पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसलिए जिले में थाने के अंदर भी या फिर पुलिस लाइन में डीएपी खाद रख किसानों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है, इसके बाद भी डीएपी खाद किसानों की पहुंच से काफी दूर है. जिसकी वजह से गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें- विशेष: हरियाणा में DAP की महा किल्लत! थाने में पुलिस वालों को बेचनी पड़ रही है खाद