महेंद्रगढ़: महिलाओं और लड़कियों में खून की कमी को देखते हुए एनीमिया मुक्त महेंद्रगढ़ अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर काम करेंगे ताकि धरातल पर सुधार दिखे. इसी संबंध में उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में इन तीनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
उन्होंने इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट को तालमेल की जिम्मेदारी सौंपी. इस बैठक में विशेष तौर पर जिले के सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने के तरीके बताए.
ये भी पढ़ें:एनीमिया मुक्त अभियान: हिसार में 155 महिलाओं और बच्चों को प्रशासन ने किया सम्मानित
डीसी ने कहा कि अभियान में खान-पान, उचित व्यवहार और आयरन टेबलेट के वितरण पर विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं और किशोरियों में खून की कमी को दूर करने के लिए तीनों विभाग तालमेल के साथ काम करें.
एनीमिया क्या है ?
एनीमिया का अर्थ है, शरीर में खून की कमी होना. रक्त की कमी से पीडि़त व्यक्ति को शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं और हेमोग्लोबिन की कमी से होती है. जिससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त नहीं होता. ऑक्सीजन प्राप्त ना होने के कारण व्यक्ति में थकान महसूस होने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. एनीमिया एक गंभीर बीमारी है. इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां होने की संभावना और बढ़ जाती है. एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की प्रसव के दौरान मरने की संभावना सबसे अधिक होती है.